महासंघ के सेक्रेटरी जनरल श्री संतोष
कुमार सिंह को माननीय संचार मंत्री जी ने अपरान्ह 15-10 बजे संचार भवन में
वार्ता के लिए आमंत्रित किया l माननीय संचार मंत्री जी ने बताया कि आज
दिनांक 11-7-2017 को जी0 डी0 एस0 कमेटी की रिपोर्ट वित्तमंत्रालय भेज दी
गई l आशा है कि सितम्बर माह से जी0 डी0 एस0 कमेटी की रिपोर्ट लागू हो
जाएगी l
श्री सुगंधी मिश्रा - महामंत्री - जी0
डी0 एस0 द्वारा दिनांक 10 -7-2017 से जी0 डी0 एस0 कमेटी को अछरसः लागू
कराने के लिए किए जा रहे अनिशित कालीन आमरण अनशन को माननीय संचार
मंत्री जी की अपील के साथ जूस पिलाकर खत्म कराते हुए डाक विभाग के सचिव
माननीय श्री ए0 एन० नंद जी l